देवास। नगर सुरक्षा समिति ने नाहर दरवाजा थाना प्रभारी एवं सीनियर निरीक्षक लोकेंद्र व्यास के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति ने शाल-श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान कर श्री व्यास को विदाई दी। समिति के अनिलसिंह बैस ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री व्यास का आम नागरिकों से काफी लगाव रहा है। नागरिकों और पुलिस की दूरी पाटने व अपराध को रोकने, नगर की सुरक्षा व्यवस्था, शांति बनाए रखने में बेहतर तालमेल रहा। इस अवसर पर विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, विजयसिंह तंवर, तकीउद्दीन काजी, सुमेरसिंह जाधव, अनूप दुबे, सत्यनारायण यादव, जाकिर हुसैन नजमी, अकबरभाई आदि उपस्थित थे।
0 Less than a minute





