पवन उर्जा कंपनी का चोरी गया माल बरामद

Posted by

Share

police file

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपित गिरफ्तार

पीपलरावां (आरके मंसूरी)। सिमेन गमेशा पवन चक्की कंपनी का विगत दिनों अर्थ वायर, केबल, पवन चक्की के होल्डर, पार्ट्स अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए थे। मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चुरा गए सामान सहित चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 9 जून को सुपर वाइजर सुमेरसिंह पिता गोपालसिंह भाटी अपर्वा कस्टमर सिक्यूरिटी सर्विस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया ने प्रकरण की विवेचना के संबंध में निर्देशित किया था। इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा मांडवे ने थाना पीपलरावां पर टीम का गठन किया गया।

थाना प्रभारी केएस गेहलोत, उप निरीक्षक हिमांशु पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर गोदार, आरक्षक सतीश ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बालोन क्षेत्र में लोडिंग आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 41 जेडसी 6188 को चेक किया। मुखबिर ने बताया था कि उक्त लोडिंग रिक्शे में दो व्यक्ति गमेशा पवन चक्की कंपनी का चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं। आटो को चेक करने पर पवन उर्जा चक्की के होल्डर पार्टस नग तीन वजनी 6 क्विंटल 90 किलो के मिले। आरोपितों ने एक अन्य साथी निवासी ग्राम बस्दु के साथ घटना करना बताया। पुलिस ने मामले में इमरान पिता खालिक शाह उम्र 27 साल निवासी अर्जुन नगर देवास, समीर शाह पिता रऊफ शाह निवासी ग्राम सियापुरा देवास को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आटो रिक्शा एवं चोरी गए पार्ट्स जब्त किए। आरोपितों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *