शिक्षा

सेवानिवृत्ति पर समारोह के साथ दी पूर्व डीईओ व अन्य को विदाई

Share

शिप्रा (राजेश बराना)। पूर्व डीईओ और वर्तमान डाईट प्राचार्य एचएल खुशाल, हेमंत निगम और अशोक सोनी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह शिप्रा संकुल में रखा गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में क्रीड़ा कोषाध्यक्ष सत्यनारायण नामदेव, मनीष जायसवाल और सुनील चौधरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथियों का साफा बांधकर, शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ और पुष्पहार से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रजनीश मलतारे और कमलदीप बैरागी ने भी अतिथि स्वागत में अपने विचार रखे।

अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम अशोक सोनी ने अपने जीवन के विशेष संस्मरणों से अवगत कराया और विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हेमंत निगम ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड और खेलों में विशेष रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सुदेश सांगते ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि शिक्षकों को विद्यालय समय के अतिरिक्त विशेष समय देकर विद्यार्थियों को अपनी रुचि के विषय में आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, तभी विद्यालय का विद्यार्थी राज्य स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर शिक्षक और विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

नामदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे दत्तात्रेय जी ने 24 गुरु बनाए थे उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी जहां से जो कुछ सीखने को मिले सीखने का प्रयास करना चाहिए।

जायसवाल ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से उनके संबंधों के बारे में बताते हुए कहा कि आप सेवानिवृत हो रहे हैं लेकिन मैं आपको अपने हृदय से कभी विदा नहीं कर सकता।

अध्यक्षीय उद्बोधन में संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने उपस्थित अतिथियों के साथ में बिताए अपने संस्मरणों को याद किया। विशेष रूप से पूर्व डीईओ श्री खुशाल सर की कार्य शैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि खुशाल सर अपने विद्यालय में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत रहते थे। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका रिकॉर्ड को पूर्णता प्रदान की यह खुशाल सर का उल्लेखनीय कार्य है।

अशोक सोनी और शेष सभी अतिथियों के साथ बिताएं पलों का श्री सूर्यवंशी ने विशेष स्मरण किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केके शर्मा द्वारा किया गया। आभार साबिर शेख ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button