राधा कृष्ण, शिव पार्वती एवं मां कालिका की चलित झांकी रही आकर्षण का केंद्र
सिरोल्या (अमर चौधरी)। श्रावण मास के पांचवें एवं अंतिम सोमवार को बाबा मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से शाम तक भीड़ रही।
बाबा का सुबह समिति द्वारा पंचामृत से रुद्राभिषेक किया गया। सुबह श्रद्धालु शिवलिंग पर बिल्व पत्र, आंकडा सहित विभिन्न प्रकार के पुष्प चढाने बडी संख्या में पहुंचे। शाम 5 बजे बाबा की शाही सवारी नगर में बडे धूमधाम से निकली। जिसमें डीजे की धुन पर शिवभक्त झूमते रहे। आज कर के चोटी ढीली भोले, भंग मन्ने भी पिली…. बम लहरी बम बम लहरी…भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे।
सवारी में शिव पार्वती कैदारनाथ शिवलिंग, राधाकृष्ण, बाबा खाटू श्याम, मां कालिका की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। अघोरियों ने भी चलित सवारी में करतब दिखाए। गायत्री मंदिर, अम्बे माता मंदिर, श्रीराम मंदिर, रामदेवजी मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना की गई व आरती कर प्रसादी बांटी गई। शरबत, फलाहारी खिचड़ी, मिक्चर की प्रसादी जगह-जगह वितरित की गई।
इस दौरान रास्तेभर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। अंत में पुन: सवारी मंदिर पहुंची। जहां महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई।
Leave a Reply