झरनेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार पर की महाआरती

Posted by

Share

savan somvar

टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)।
सावन के महीने में झरनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष सोमवार को महाआरती खेड़ापति सरकार समिति द्वारा सुबह 6 बजे की जाती है। विगत कई वर्षों से सावन के प्रति सोमवार को महाआरती की जाती है।

टोंकखुर्द भगत सिंह चौराहे पर भवानी शंकर मंदिर में विगत कई वर्षों से सावन के प्रति सोमवार को रात 8 बजे महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है। खेड़ापति सरकार समिति द्वारा सावन के आखिरी सोमवार को महाप्रसादी के रूप में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया, कि विगत कई वर्षों से आयोजन किया जा रहा है।

पं. महेंद्र व्यास, पं. सत्यनारायण शर्मा, पं. कश्यप सर, पं. मेहता, राजू शर्मा, भरत कुशवाह, दिनेश व्यास, नरेंद्रसिंह कुशवाह, रविंद्रसिंह कुशवाह, धर्मेंद्र पांचाल, सोनू पांचाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *