इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार आरडीएसएस के कार्यों के समय पर पूरा करने की दैनिक समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को इंदौर ग्रामीण वृत्त व खंडवा, बुरहानपुर क्षेत्र के अधिकारियों की ऑन लाइन मीटिंग हुई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया ने कहा, कि कंपनी का लॉस घटाने के लिए बिजली अधिकारी सक्रियता से कार्य करे। प्रतिमाह इसमें आशातीत परिणाम परिलक्षित होने चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य, आरएस तोमर, कार्यपालन यंत्री केतन रायपुरिया, अभिषेक रंजन, वायएस चौधरी, अलिंद देशपांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Less than a minute





