देवास। मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से संत शिरोमणि रावतपुरा सरकार के सानिध्य मे तथा विधायक गायत्री राजे पवार के साथ नगर निगम के द्वारा अमृत 2.0 सीवरेज एवं जलप्रदाय योजना अन्तर्गत राशि 151.90 करोड की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन आनंद भवन पेलेस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित कर हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे विधायक गायत्री राजे पवार ने संत शिरोमणि रावतपुरा सरकार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही संत श्री रावतपुरा सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे पधारे अतिथीगण इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक आशीष शर्मा, मनोज चौधरी, राजेश सोनकर, मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भरत चौधरी का स्वागत सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने देवास के रोड मेप की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी तथा मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए देवास मे भी जनहित मे होने वाले ओर विकास कार्यो के लिए राशि की मांग की।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विधायक श्रीमंत पवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि देवास के विकास कार्यो के लिए कोई कमी नही छोडी जावेगी। आने वाले सिंहस्थ के लिए विकास कार्यो की योजना तैयार कर शासन को भेजी जाने हेतु कहा। विधायक श्रीमंत पवार ने कार्यक्रम मे उपस्थित लाडली बहनों एवं सभी अतिथीयों का हाथ जोडकर अभिवादन किया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 151.90 करोड से किये जाने वाले विकास कार्यो मे अमृत 2.0 सीवरेज योजना अन्तर्गत नगर निगम द्वारा प्रस्तावित राशि रूपये 68.19 करोड के शेष कार्य जिसमे योजना अन्तर्गत घटक 219.94 कि.मी. सीवर नेटवर्क बेक एवं फ्रन्टलाईन, 7124 मेनहोल चेम्बर, पम्पींग स्टेशन एवं एसटीपी, 34895 हाउस सीवर कनेक्शन का कार्य होना है तथा अमृत 2.0 जलप्रदाय योजना अन्तर्गत राशि रूपये 83.71 करोड के कार्यो मे 7 ओवर हेड वाटर टेंक क्षमता 9700 के.एल., 171.09 कि.मी. मुख्य जल वितरण पाईप लाईन, 30 एमएलडी क्षमता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 15000 नवीन घरेलू जल वितरण कनेक्शन भी किये जावेगें।
इस प्रकार से 151.90 करोड की लागत से पूरे कार्य किये जावेगें। इस अवसर पर आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिय अधीक्षक संपत उपाध्याय, आयुक्त रजनीश कसेरा, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारीसिह, लोक निर्माण एवं निगम के पदाधिकारी सहित बडी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply