• Thu. Jul 17th, 2025

    जिला काेषालय के सिस्टम मैनेजर प्रफुल्ल मंडलोई सम्मानित

    ByNews Desk

    Aug 17, 2022
    Share

    खंडवा। गौरव दिवस के कार्यक्रमों के संयोजन और मंच संचालन के लिए संस्कृति मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिला कोषालय के सिस्टम मैनेजर प्रफुल्ल मंडलोई को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, कलेक्टर अनूपकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह, एसडीएम अरविंद चौहान उपस्थित थे। श्री मंडलोई को सम्मान प्राप्त होने पर राज्य कर्मचारी संघ, रोटरी क्लब, कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया। उल्लेखनीय कि श्री मंडलोई गायकी के क्षेत्र में भी अपना ऊंचा स्थान रखते हैं। वे समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने गानों से श्रोताओं को रिझाते आ रहे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *