,

महापौर ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन

Posted by

Share


देवास। नगर निगम में सभी विभागों के कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो सके तथा निगम प्रशासन के माध्यम से जो विकास कार्य शहर हित में किए जाना है, इस हेतु महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने मप्र नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 37 एवं उपधारा 4 तथा मप्र नगर पालिक (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए मेयर इन काउंसिल का गठन किया है। गठन के साथ ही प्रभारियों को विभाग आवंटित किए हैं। इनमें सामान्य प्रशासन विभाग में प्रभारी पिंकी संजय दायमा, जल कार्य तथा सीवरेज विभाग में प्रभारी रितिका विनय सांगते, लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग में प्रभारी गणेश पटेल, राजस्व विभाग में प्रभारी जितेंद्र मकवाना, वित्त एवं लेखा विभाग में प्रभारी अजय तोमर, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में प्रभारी सपना अजय पंडित, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विभाग में प्रभारी धर्मेंद्रसिंह बैस, यातायात एवं परिवहन विभाग में प्रभारी मुस्तफा अंसार एहमद हाथीवाले, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में प्रभारी रामदयाल यादव एवं शहरी गरीब उपशमन विभाग में प्रभारी शीतल गेहलोत को बनाया गया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि जनहित के कार्यों को सुचारू रूप से करवाने के लिए मेयर इन काउंसिल का गठन नियमानुसार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *