कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी एवं “स्‍वतंत्रता दिवस” मुख्‍य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

Posted by

Share

Tl meeting

– स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 चलाया जा रहा है। राजस्व महाअभियान में सभी राजस्‍व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि राजस्‍व अधिकारी अपने क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करें। एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग करें। राजस्व महाअभियान-2 में राजस्व विभाग की सेवाए नामांतरण, बंटवारा, स्वामित्व योजना, पीएम/सीएम किसान योजना, रिकॉर्ड शुद्धिकरण करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सभी नग‍रीय निकाय पीने के पानी की टंकियों साफ करें। जहां रपटे से बरसात का पानी बहता है वहां दोनो ओर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये। जिन रपटों पर बरसात का पानी बहता है, उनका चिन्‍हांकन कर लें। एसडीएम सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का भ्रमण करें, बरसात के समय कोई मरीज ईलाज के लिए आता है, उन्‍हें तत्‍काल उपचार उपलब्‍ध करायें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि पेंशन हितग्राहियों के ईकेवायसी कार्य में प्रगति लाये। ईकेवायसी कार्य के लिए शिविरों का आयोजन करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि आवांटित शासकीय भूमियों की जानकारी खसरे में दर्ज करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ‘’सुकन्‍या समृद्धि योजना’’ में खोले जा रहे खाते, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, न्‍यायालय में लम्बित प्रकरण, स्‍वामित्‍व योजना और मेरी शाला सम्‍पूर्ण शाला अभियान में प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि ‘’सुकन्‍या समृद्धि योजना’’ में जिले की 10 वर्ष तक की शत प्रतिशत बालिकाओं का खाता खुलवाये। ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ का लाभ लेने के लिए जिले के नागरिकों का प्रेरित करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्‍थानों पर धुम्रपान करने वाले नागरिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला अधिकारियों को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां समय रहते करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागवार जिला अधिकारियों को कार्य भी सौंपे। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *