धर्म-अध्यात्म

भगवान श्रीकृष्ण ने दिया प्रेम और समानता का संदेश- पं. अजय शास्त्री

Share

 

भावपूर्ण भजनों पर झूमे श्रद्धालु, धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

देवास। बड़ा बाजार स्थित रामी गुजराती माली समाज रामकृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पं. अजय शास्त्री (सियावाले) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मानव मात्र को प्रेम की शिक्षा दी और समानता का उपदेश दिया।

उन्होंने बताया कि स्वार्थ इंसान को अंधा कर देता है। इसका उदाहरण कंस है, जो अपनी बहन देवकी से अत्यंत प्रेम करता था, लेकिन आकाशवाणी सुनते ही उसी बहन और वासुदेव को कारागृह में डाल दिया।

पं. शास्त्री ने कहा कि मन बड़ा चंचल है, इसलिए इसे भगवान के चरणों में अर्पित करना चाहिए। मनुष्य जब बुरे विचारों में पड़ता है तो गलत कर्म कर बैठता है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया।

Bhagvat katha

इस मौके पर जब पं. शास्त्री ने “मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का, दो नैना घनश्याम के रे कटीले हैं कटार से…” की प्रस्तुति दी तो पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु झूमते नजर आए।

कार्यक्रम में आयोजन समिति एवं रामी गुजराती माली समाज के सदस्यों ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button