– निर्धारित दर से अधिक ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों की शिकायत 15 एवं 24 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में कर सकते हैं
सीहोर। जिला प्रशासन के यहां संज्ञान में लाया गया है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपए सूद (ब्याज) पर देने का काम किया जा रहा है। उनके पास पैसा ब्याज पर देने का साहूकारी लाइसेंस नहीं है। जिनके पास यह लाइसेंस है, वे भी लोगों को उच्च ब्याज दर पर रुपया उधार दे रहे हैं।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिकों से कहा है, कि जो भी व्यक्ति ऐसे सूदखोरों के संबंध में शिकायत करना चाहते हैं, वे 15 एवं 24 जुलाई को कार्यालयीन समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम एवं उनकी शिकायत पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
Leave a Reply