• Sun. Jul 20th, 2025

    अवैध शराब परिवहन व संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

    ByNews Desk

    Jun 29, 2024
    Excise department ujjainUjjain
    Share

    प्लास्टिक की केन में 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त

    उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत्त खाचरौद में कार्रवाई की गई।

    मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि रतलाम-खाचरौद बायपास रोड ग्राम पालना चौराहा से अवैध रूप से मदिरा आने वाली है। सूचना के आधार पर वाहन आने का इंतजार किया। खाचरौद की ओर से मोटरसाइकिल नम्बर एमपी-13 डीजेड-6001आते दिखाई दी, जिसे रोककर विधिवत तलाशी लेने पर नीले रंग की एक केन में 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा अवैध बरामद हुई। वाहन चालक बापूसिंह पंवार निवासी पालना थाना-खाचरौद को मदिरा के साथ कब्जे में लिया गया। मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई।

    मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने के कारण आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)A एवं 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जब्तशुदा मदिरा व वाहन का बाजार मूल्य 21000 रुपए आंका गया है।

    आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी व आबकारी आरक्षक जयदेव शर्मा, रमेशचंद्र, माया, मानव, शिवानी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *