• Sat. Apr 19th, 2025

सूखे-गिले घरेलू कचरे का करेंगे सदुपयोग, बनाएंगे खाद

ByNews Desk

Jun 12, 2024
Share

– ग्रामीणों को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण
– बीएनपी की सीएसआर परियोजना से गांव को मिलेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल

सिरोल्या (अमर चौधरी)। बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा सीएसआर परियोजना के अंतर्गत सूखे-गिले घरेलू कचरे के सदुपयोग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम सिरोल्या के प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया। मुख्य रूप से गांव के महिलाओं एवं पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया।

बताया गया, कि सूखे-गिले कचरे को किस तरह संग्रह करके खेती के लिए खाद के रूप में उपयोग किया जाए। इस परियोजना के संचालन के लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जो घर-घर से घरेलू कचरे का उठाव करेगी। इसके माध्यम से पूरे गांव को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा।

विगत 14 महीनों से चल रही परियोजना के अंतर्गत संक्षिप्त में जानकारी भी दी गई। इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच मनीषा शेखर चौधरी, उपसरपंच राजेंद्र डियर, ओमप्रकाश बाबा, जगदीश चौधरी, लखन चौधरी, कल्याण चौधरी, अमर चौधरी, नीलेश सरकार सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *