आपका शहर

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर ने चंदाना में लगाए पौधे

देवास। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन परिसर चंदाना में पूर्व जनपद सदस्य व समाजसेवी मोहनसिंह चंदाना के मुख्यातिथ्य में कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया।

मोहनसिंह चंदाना ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण हमारे जीवन व स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। वृक्ष से हमें छांव के साथ ताजी हवा मिलती है एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलती है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में सहभागी बने।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने किसानों से कहा, कि जिनकी भी जमीन नाले के आसपास है, वे 50 मीटर के दायरे में पौधे अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह तंवर, जनपद सदस्य पवनसिंह पवार, समाजसेवी संतोष दुबे, अनोखीलाल पटेल, सुनील जायसवाल, मनोज चौधरी, दिनेश पवार, मनोहर जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button