क्राइम

ऑपरेशन प्रहार: 400 अधिकारी/कर्मचारियों के साथ एसपी ने किया रात दो बजे ऑपरेशन

– 12 डेरों पर एक साथ 8 टीमे बनाकर दी दबिश, पूरी रात चली सर्चिग

– अवैध शराब निर्माण सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त

देवास। 26 मई की मध्यरात्रि को ऑपरेशन “प्रहार” के तहत देवास जिले के सभी 12 कंजर डेरों पर एसपी संपत उपाध्याय ने रात दो बजे लगभग 400 अधिकारी/कर्मचारियों की 8 टीमें बनाकर एक साथ दबिश दी गई।

Dewas crime news

इस दौरान अवैध शराब निर्माण सहित सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया। डेरों पर दबिश के दौरान 3 एडिशनल एसपी, 8 DSP एवं 20 थाना प्रभारी मौजूद रहे। बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर पहुंचे थे सभी पुलिसकर्मी। ड्रोन कैमरों से करा ली गई थी रेकी।

Dewas crime news

दबिश के दौरान 5 दो पहिया वाहन, 351 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं स्‍थाई वारंटी बदमाशों को पकडा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 50 घरों को चे‍क किया गया।

जब्तशुदा सामग्री- 351 लीटर अवैध कच्ची शराब, 5 दो पहिया वाहन।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-
1. अनिल उर्फ महेश पिता कैलाश सिसौदिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम ओढ थाना सोनकच्छ देवास।
2. गौरव पिता महेश सिसौदिया उम्र 20 साल निवासी ओढ थाना सोनकच्छ देवास।
3. राज पिता राजेश निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
4. राजेश उर्फ खन्ना पिता अजयसिंह उम्र 35 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
5. चिकु उर्फ जागरण पिता विजयसिंह उम्र 32 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
6. जतिन पिता ओमप्रकाश हाडा निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
7. जितेन्द्र पिता चौहानिया निवासी सामगी थाना टोंकखुर्द देवास।

तरीका वारदात- पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्‍थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आध्रप्रदेश सहित आसपास के पडोसी राज्यों में हाईवे डकैती एवं लूट की वारदातों को देते थे अंजाम। इनके विरूद्व अनेक स्‍थाई और गिरफ्तारी वारंट लंबित है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button