क्राइम

उदयनगर पुलिस ने दो कारों से जब्त किया अवैध शराब का जखीरा

पीपरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, अवैध हथियार एवं स्थायी वारंटियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बीडी बीरा को एसएसटी पाइंट नाचनबोर से सूचना मिली कि दो कार में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी की।

कुछ देर में दो कार इंदौर की तरफ से आते हुए नजर आई। सफेद रंग की कार में बैठा व्यक्ति कार छोड़कर भाग गया तथ सिलवर रंग की कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम ब्रजपाल बाथम उम्र 46 साल निवासी तहसील कार्यालय के पास सिमरोल जिला इन्दौर बताया। दोनों कारों की पीछे की डिक्की खोलकर देखा तो पावर कंपनी की 30 पेटी बीयर व 5 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली। शराब की कीमत एक लाख 63 हजार रुपए है। दोनों कारों की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।

आरोपी ब्रजपाल के विरुद्ध 34 (2) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई है। उक्त आरोपी काफी दिनों से थाना उदयनगर के आसपास क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का काम करता था, जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी।

इस कार्य में निरीक्षक बीडी बीरा, उनि आईएस एक्का, राकेशकुमार सिंह, आरक्षक शंकर सोलंकी, अर्जुन कुशवाह, वंदना प्रजापति, सैनिक सागरसिंह, आरक्षक अरुण गौर थाना उदयनगर का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button