इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी बिजली बिलों पर मतदान का संदेश आकर्षक रूप से दिया जा रहा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चुनाव का पर्व देश का गर्व लोगो के साथ मतदान करने की अपील की जा रही है।
श्री तोमर ने बताया कि 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कृषि क्षेत्र के आठ लाख एवं गैर कृषि क्षेत्र के करीब 30 लाख बिजली बिलों पर मतदान करने का संदेश प्रसारित किया गया है। यह कार्य मई पहले सप्ताह तक जारी होने वाले बिलों तक चलेगा।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी ने कार्टून के माध्यम से भी मतदान करने की अपील का प्रभावी संदेश तैयार किया है। यह सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।
Leave a Reply