शिक्षा

कक्षा 5वीं में 93.58 एवं कक्षा 8वीं में 90.87 प्रतिशत रहा रिजल्ट

  • संभाग में देवास जिला रहा प्रथम, ब्लॉक में टोंकखुर्द का परिणाम श्रेष्ठ

देवास। कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के आधार पर देवास जिला संभाग में प्रथम स्थान पर रहा। कक्षा 5वीं में 93.58 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि कक्षा 8वीं में 90.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। जिले में टोंकखुर्द ब्लॉक परीक्षा परिणाम में प्रथम रहा।

कक्षा 5वीं में 25 हजार 914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 24 हजार 250 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम के लिहाज से देवास जिला प्रदेश में 23वें स्थान पर रहा। ए प्लस एवं ए ग्रेड में 6 हजार 70 विद्यार्थी पास हुए। कक्षा 8वीं में 25 हजार 323 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 23 हजार 11 परीक्षार्थी पास हुए। जो विद्यार्थी असफल हुए हैं, उन्हें जून माह में एक बार फिर परीक्षा का अवसर प्राप्त होगा। आज परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों में उत्साह नजर आया। इन विद्यार्थियों ने पहली बार बोर्ड पैटर्न की परीक्षा दी थी। देवास जिले में प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति द्वारा स्कूलों में जन सहयोग से संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल एवं मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के अंतर्गत निरंतर स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसका असर अब परीक्षा परिणाम में भी देखने को मिला है।

टोंकखुर्द ब्लाॅक प्रथम-

कक्षा 5वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर देवास जिले में टोंकखुर्द प्रथम स्थान पर रहा। टोंकखुर्द में 1990 ने परीक्षा दी, जिसमें 1925 पास हुए। परीक्षा का प्रतिशत 96.73 रहा। बागली ब्लॉक में 5511 में से 5004 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा प्रतिशत 90.80 रहा। देवास ब्लॉक में 7597 परीक्षार्थियों में से 6985 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा प्रतिशत 91.94 प्रतिशत रहा। कन्नौद ब्लॉक में 4942 परीक्षार्थियों में से 4768 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा प्रतिशत 96.48 रहा। खातेगांव में 3376 परीक्षार्थियों में से 3218 पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 95.32 रहा। सोनकच्छ में 2498 परीक्षार्थियों में से 2350 पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 94.08 रहा।

इसी प्रकार कक्षा 8वीं में भी टाेंकखुर्द ब्लॉक प्रथम रहा। यहां 2100 में से 2044 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 97.33 रहा। बागली ब्लाॅक में 4983 में से 4378 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम 87.86 प्रतिशत रहा। देवास में 7477 में से 6544 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम 87.52 प्रतिशत रहा। कन्नौद ब्लॉक में 4512 में से 4175 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 92.53 रहा। खातेगांव में 3487 में से 3307 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 94.84 रहा। सोनकच्छ ब्लॉक में 2764 में से 2563 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 92.73 प्रतिशत रहा।

निराश ना हो असफल विद्यार्थी-

एपीसी एकेडमिक विकास महाजन का कहना है यह बच्चों का बोर्ड पैटर्न का पहला अवसर है। जो बच्चे असफल हुए हैं, वे निराश ना हो, उन्हें आगे पास होने का अवसर प्राप्त होगा। बच्चे अपने माता-पिता व शिक्षकों के सानिध्य में फिर से प्रयास शुरू करें उन्हें सफलता हासिल होगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button