खेत-खलियान

जनपद पंचायत कन्नौद और बागली के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर एफआईआर दर्ज

Share

देवास। खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित कर उसकी मुंडेर नहीं बनाने वाले भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

इसी के तहत कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्वामी हस्याखेड़ी निवासी खुमसिंह पिता गोटिया, ग्राम चोरमाल पानीगांव निवासी बैरग्या पिता उंकार, छतरसिंह पिता उंकार, श्यामलाल पिता पालसिंह, अमरसिंह पिता भावसिंह, रूपसिंह पिता चेनसिंह, नहारसिंह पिता कोटवाल और जनपद पंचायत बागली के ग्राम बरखेड़ासोमा निवासी हजारीलाल पिता दयाराम तथा बोंदरमल पिता हरचंद पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button