• Sat. Jul 26th, 2025 5:59:50 AM

    कुएं की मुंडेर नहीं बनाने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त, प्रकरण दर्ज

    ByNews Desk

    Apr 18, 2024
    well without parapet
    Share

    – जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम हरनावदा में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर एफआईआर
    – बिना मुंडेर के कुएं में बच्चों, आम जनता एवं पशुओं के गिरने एवं जनहानि की होती है संभावना

    देवास। जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है, लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है।

    जिसके फल स्वरुप छोटे बच्चों, आम जनता एवं पशुओं के कुएं में गिरने की एवं जनहानि होने की संभावना रहती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

    इसी के तहत जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम हरनावदा में कूप मालिकों के विरुद्ध थाना टोंकखुर्द में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें ग्राम हरनावदा निवासी कुलदीप जोशी, सीताबाई पति आनंद, प्रयागसिंह और संपतबाई पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *