• Sun. Feb 9th, 2025

प्रदेश में दो लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए

ByNews Desk

Apr 5, 2024
Loksabha election 2024

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया, कि पुलिस द्वारा लाइसेंसी शस्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

श्री राजन ने बताया, कि प्रदेश में 2 लाख 60 हजार 74 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिए गए हैं। प्रदेश में 22 हजार 306 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। अब तक 676 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 1 हजार 913 अवैध हथियार, 491 कार्टिज एवं 2 विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं। साथ ही 1 हजार 776 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। प्रदेश में कुल 285 अंतर्राज्यीय नाकों एवं 474 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 787 फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 783 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 59 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *