देवास। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर देवास जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा सोनकच्छ वृत के जामगोद और पिलवानी क्षेत्र के होटल-ढाबों की विधिवत तलाशी ली गई। इसमें 70 पाव प्लेन देशी मदिरा, 6 बोटल बीयर, 17 पाव विदेशी मदिरा, 20 बीयर केन जब्त कर 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री बाजार मूल्य लगभग 11 हजार 800 रुपए है। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
0 Less than a minute





