इंदौर। बिजली कंपनी ने होलिका दहन कार्य बिजली लाइनों से दूर करने की अपील की है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया, कि लाइनों में बिजली चौबीसों घंटे प्रवाहमान रहती है। लाइनों, केबल के नीचे होलिका दहन से तार, केबल पिघल सकते हैं अथवा टूट सकते हैं। इसी तरह ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन से आग लग सकती है। होलिका दहन आयोजक बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर से पर्याप्त दूरी बनाकर होलिका दहन करें, ताकि इस पर्व में किसी प्रकार की हानि या हादसे की स्थिति निर्मित न हो। लाइनों, ट्रांसफार्मर, पोल के पास गीला रंग भी न उड़ाएं।
0 Less than a minute





