धर्म-अध्यात्म
Ratlam बिलपांक के विरुपाक्ष महादेव मंदिर के दान पात्र में आई 5 लाख रुपए से अधिक दान राशि

रतलाम। जिले के बिलपांक स्थित श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर के शासकीय दान पात्र में प्राप्त राशि की गणना की गई।
एसडीएम रतलाम ग्रामीण त्रिलोचन गौड़ ने बताया, कि दान पात्र की गणना में 5 लाख 8 हजार 553 रुपए दान राशि प्राप्त हुई है। दान राशि की गणना मंगलवार को सरपंच, पुजारी एवं पंचों की उपस्थिति में की गई।



