• Sat. Apr 19th, 2025

जिला अस्पताल देवास में प्रारंभ हुआ विशेष जिला मेडिकल बोर्ड कैंप

ByNews Desk

Feb 23, 2024
Share

– कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित एएनएम, फार्मासिस्ट ग्रेट-2 और पटवारी कैडर हेतु विशेष जिला मेडिकल बोर्ड कैंप का आयोजन
देवास। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सह चेयरमैन मेडिकल बोर्ड डॉ एमपी शर्मा ने बताया, कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित एएनएम फार्मासिस्ट ग्रेट-2, पटवारी कैडर की नियुक्ति की गई है।

इसके लिए 26 फरवरी तक प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय देवास के ट्रामा सेंटर में कमरा नंबर 23 में विशेष जिला मेडिकल बोर्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी उक्त दिनांक में अभ्यर्थी मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर अपना परीक्षण कर सकते हैं एवं फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 22 फरवरी गुरुवार को चयनित अभ्यर्थियों में से 8 अभ्यर्थियों ने मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर अपना परीक्षण कर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *