इंदौर

आरडीएसएस के ग्रिडों से शहर की बिजली क्षमता 30 मैगावाट और बढ़ेगी

इंदौर। इंदौर शहर में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्यों की गति बढ़ाने को लेकर प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार दोपहर मीटिंग ली। इसमें आरडीएसएस के तहत शहर का पहला ग्रिड फरवरी अंत में ऊर्जीकृत करने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, केबलीकरण इत्यादि कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बताया गया, कि शहर में उक्त योजना के तहत 33/11 केवी के नए 6 बिजली ग्रिड बनाए जा रहे है, इससे बिजली वितरण क्षमता में तीस मैगावाट की वृद्धि होगी। शहर में खजराना, चंदन नगर, मालवा मिल क्षेत्र, सिरपुर आदि इलाकों में अंडर ग्राउंड केबल स्थापित होगी। सिरपुर में यह कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िय़ा, गिरीश व्यास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण यंत्री मुख्यालय आरएस तोमर, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, शहर के कार्यपालनयंत्री श्रीकांत बारस्कर, आरएल धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे आदि मौजूद थे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने आरडीएसएस के कार्यों की प्रगति को लेकर अन्य सर्कल के अधिकारियों से भी सीधे बात की व समयानुसार प्रगति के लिए निर्देश दिए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button