• Sat. Feb 15th, 2025

होटलों में अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

ByNews Desk

Feb 22, 2024
Share

झाबुआ। मध्यप्रदेश में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देशन में झाबुआ में नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग व खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। दल द्वारा मेघनगर एवं रंभापुर में कार्रवाई कर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा सिलेंडर जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसमें नवकार स्वीट्स से 10, होटल पलाश से 1 तथा होटल श्रीरामाश्रय रंभापुर रोड मेघनगर से 3 घरेलू गैस टंकी, इस प्रकार कुल 14 टंकियों को जब्त किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा होटल एवं किराना दुकानों के निरीक्षण कर घी, बेसन एवं सेव के कुल 4 नमूने जांच में लिए गए हैं। वही नवकार स्वीट्स मेघनगर को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पीपलखूंटा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर आमजन को वितरित किए जाने वाले डबल फॉर्टिफ़ाइड नमक की भी मौके पर जांच की गई, जिसमें आयोडीन और आयरन की सही मात्रा पाई गई। इट राइट ऐक्टिविटी के तहत हनुमान मंदिर पीपलखूंटा में संचालित रसोई एवं भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया, कि ओंकारेश्वर एवं उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर की प्रसादी की तर्ज पर झाबुआ में भी पीपलखूंटा मंदिर की रसोई को भोग सर्टिफिकेट के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *