कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त
देवास। सोमवार सुबह बस स्टैंड पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी कैलाश पिता नारायण बोरीवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुबह बस स्टैंड पर दूध लेने जा रहा था, तभी आरोपी आयुष दायमा व कुलदीप दायमा पीछे से आए। इन्होंने सामाजिक विवाद के चलते गाली-गलौच की और देशी कट्टे से 3 हवाई फायर किए। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों को तत्काल पकड़ने के लिए नपुअ विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस दल का गठन किया गया। दल ने भवानी सागर निवासी आयुष पिता विनोद दायमा व कुलदीप पिता मोहन दायमा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल जिंदा राउंड के साथ जब्त की। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना नाहर दरवाजा में अवैध शराब संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक महेंद्रसिंह परमार, उप निरीक्षक पवन यादव, सहायक उप निरीक्षक संजय तंवर, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, रवि गरोड, सुनील देथलिया, पवन पटेल, मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply