बीएनपी परिवार ने दृष्टिहीन कन्या केंद्र की बालिकाओं को उपहार स्वरूप भेंट किए वस्त्र

Posted by

देवास। बैंक नोट मुद्रणालय परिवार द्वारा दृष्टिहीन कन्या केंद्र में दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक एस महापात्रा के मार्गदर्शन एवं जेजीएम विवेक सिंह, दीपक अशोक पडवल के निर्देशन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंद महाराज के सानिध्य में उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किए गए। बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया ने बताया, कि साथ ही शिक्षिकाओं एवं भोजन प्रसादी बनाने वाली सेविकाओं का भी सम्मान करते हुए 501 रुपए भेंट स्वरूप प्रदान किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश पटेल, कमल बरडिया, नरेंद्र मिश्रा, इंदरसिंह गौड़, मनीष मरकाम उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि दृष्टिहीन बच्चों के जीवन में जो खुशियों का उजियारा करते हैं, ऐसे समाजसेवी परमात्मा के कृपा पात्र बन जाते हैं। हम सभी को ऐसे दीन-दुखियों, दिव्यांगों की सेवा में सदैव तत्तपर रहना चाहिए। इस पुण्यमय अवसर पर बीएनपी सेवा समिति नरेंद्र मिश्रा, कैलाश परमार, हृदयेश गहलोत, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, नारायण व्यास, संगीता जोशी, निर्मला व्यास, मंजू जलोदिया आदि उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार शिक्षिका संगीता जोशी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *