उज्जैन रोड इटावा और बीमा रोड की बदहाल सड़क को लेकर शिवसेना ने निगम अधिकारियों से की मुलाकात

बीमा रोड पर लाखों का पैचवर्क बहा पानी में- शिवसेना
देवास। शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कार्यालय पहुंचा और उज्जैन रोड (इटावा) तथा बीमा रोड की जर्जर स्थिति को लेकर निगम अधिकारियों से मुलाकात की।
शिवसेना प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि यह प्रतिनिधि मंडल युवा शिवसेना शहर अध्यक्ष शिवम चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचा। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा कार्यालय में अनुपस्थित थे, इसलिए सभी पदाधिकारी निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया से मिले। उन्होंने बीमा रोड और उज्जैन रोड इटावा की खराब स्थिति से उन्हें अवगत कराया। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग के इंजीनियर इंदुप्रभा भारती को बुलाकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की।
प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया, कि बीमा रोड पहले से ही गड्ढों से भरी हुई थी और बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। गड्ढों के कारण वाहन चालकों की गाड़ियां खराब हो रही हैं और इमरजेंसी स्थिति में भी लोग इस मार्ग का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है, कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इटावा उज्जैन रोड सड़क पर यातायात का अधिक दबाव है, रामदेवरा व कावड़ यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को सड़क के सर्विस रोड पर कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
लाखों का पैचवर्क, फिर भी सड़क में गड्ढे!
शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा, कि कुछ दिन पहले निगम के PWD अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया था। उन्होंने बताया था, कि निगम द्वारा गड्ढों में पैचवर्क का कार्य करवाया गया है। वर्मा ने आरोप लगाया कि यह कार्य घटिया सामग्री से किया गया, जो पहली बारिश में ही बह गया। उन्होंने सवाल उठाया, कि यदि रिकॉर्ड में सारा कार्य हो चुका है, तो सड़क अब भी बदहाल क्यों है? लाखों रुपये का पैचवर्क पानी में कैसे बह गया यह गंभीर जांच का विषय है, और शिवसेना इस मामले में जांच की मांग करेगी।
निगम उपायुक्त श्रीमती पिपलोनिया ने तत्काल इंजीनियर को सड़क की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर शिवसेना के श्रवण सिंह, संभाग प्रचार प्रमुख विनोद पटेल, जिला प्रभारी विजय जायसवाल, जिला महासचिव लखन टिपानिया, आशु पाटारे, बलवंत कुशवाहा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।



