धर्म-अध्यात्म

बांस मिशन योजना अंतर्गत लगाए गए पौधों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन

–  सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थली पर लगाए गए लगभग 6 हजार पौधों पर मंडरा रहा खतरा
देवास। सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली प्रताप नगर में बांस मिशन योजना अंतर्गत गत वर्ष बारिश के दौरान लगभग 6 हजार पौधे लगाए गए थे। लगभग 2 हजार पौधे रविवार को लगाए जाना प्रस्तावित है। सतगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली सेवा समिति मंगल मार्ग टेकरी द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को जनसुनवाई में आवेदन सौंपकर पौधों की सुरक्षा के लिए मांग की गई।

आवेदन में बताया कि शासकीय योजना अंतर्गत बांस मिशन के तहत वृहद स्तर पर पौधे तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन पौधों की सुरक्षा को लेकर न तो वन विभाग ने कोई उपाय किए हैं ना कोई शासकीय उपाय पौधों की सुरक्षा के लिए किए गए हैं। नतीजतन भेड़ बकरी चराने वालों द्वारा जबरन अपनी भेड़-बकरियां, पशु छोड़कर पौधों को नुकसान पहुंचाया रहा है। समिति सदस्यों व पौधों की सुरक्षा में लगाए गए चौकीदार द्वारा चरवाहों को बार-बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं और विवाद खड़ा करते हैं। यहां तक कि चौकीदार के लिए बनाई गई झोपड़ी में भेड़-बकरियां घुस जाती हैं और उनके रसोई बनाने की सामग्री को भी अस्त-व्यस्त कर नुकसान पहुंचा देती है। पौधों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं किए जाने से पौधों की सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है। यह जानकारी सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली सेवा समिति के सचिव प्रकाश साहेब ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button