देवास। पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित 41वीं जूनियर साफ्टबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता में देवास जिले की बालिकाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस टीम में शामिल सतपुड़ा एकेडमी की छात्रा वैशाली ठाकुर एवं खुशी पाटीदार ने भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति ने विजेता छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य अमित तिवारी, खेल प्रशिक्षक रागिनी चौहान एवं विद्यालय स्टाफ ने शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।