– शिक्षा के अधिकार की दी जानकारी
देवास। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभातकुमार मिश्रा के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला मुखर्जी नगर इटावा रोड में शाला त्यागी बच्चों के शाला में पुनः प्रवेश के लिए अभियान का शुभारंभ शिविर के माध्यम से किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने शिक्षा के अधिकार के संबंध में बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कोविड-19 से जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया और जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, उन बच्चों के लिए संविधान की मूल अवधारणा शिक्षा का अधिकार के लिए जागरूक किया। ऐसे बच्चों को अगले शिक्षा सत्र में विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए जागरूक किया एवं बच्चों को शिक्षा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा होने पर निकटतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समिति, जिला शिक्षा अधिकारी, चाइल्ड लाइन से संपर्क कर आगामी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी करने के लिए नियमानुसार सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें जिससे हमारा देश, हमारा समाज शिक्षा रूपी ज्ञान से अग्रेषित हो सकें। इस अवसर पर अध्यापिका ममता मौर्य, सरिता राजपूत आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply