देवास
मांगीलाल झाला (नेता जी) का स्वर्गवास


टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। ग्राम बालाखेड़ा में भगवानसिंह झाला के काकाजी व भारतसिंह झाला, कुलदीपसिंह झाला, चेतनसिंह झाला के पिताजी एवं देवराज सिंह के दादाजी मांगीलाल झाला (नेता जी) का प्रभु मिलन आज 17 दिसंबर को हो गया। उनके निधन पर समाजजनों व ग्रामीणों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।



