देवास। राजाराम नगर स्थित सिटी कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं पीले व सफेद वस्त्र पहनकर विद्यालय में आए। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नन्हे-नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक एवं सुंदर प्रस्तुति दी। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा गरिमा राजपूत एवं कशिश जोशी ने किया। आभार संस्था संचालक अजीज कुरैशी ने माना।
0 Less than a minute





