कनौद। अपनी माता स्व. श्रीमती गुलाबबाई कोठारी की अंतिम इच्छा अनुसार कोठारी परिवार ने सनातन के संवर्धन हेतु लाखों रुपए की मूल्यवान भूमि के समस्त दस्तावेज अपने धर्मगुरु नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के श्रीचरणों में अर्पित किए।
क्षेत्र की वैष्णव स्व. श्रीमती गुलाबबाई कोठारी के अंतिम समय में नागौरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्यजी उन्हें आर्शीवाद देने उनके निवास पर गए। उस समय अपने धर्मगुरु को देख स्व. श्रीमती कोठारी बहुत भावुक हो गई। आस्था से उन्होंने गुरुचरणों का वंदन किया। आचार्यश्री की उपस्थिति में ही उन्होंने अपने तीनों सुपुत्रों के सामने कृषि भूमि श्रीचरणों में भेट की इच्छा जताई। उल्लेखनीय है कि उस समय जैसे ही आचार्यश्री उन्हें आर्शीवाद देकर निकले उसके कुछ समय बाद ही श्रीमती कोठारी का स्वर्गवास हो गया। परम वैष्णव स्व. श्रीमती कोठारी के तीनों सुपुत्र विष्णुप्रसाद कोठारी, डॉ. मोहन कोठारी व रामनारायण कोठारी ने आचार्यश्री को अपनी मां के संकल्प को पूरा करने के लिए सआग्रह कनौद आमंत्रित किया। 2 नवंबर को तीनों भाइयों ने परिवार के साथ अपने निवास पर गुरुचरण का पूजन किया। लगभग 80 लाख रुपए की मूल्यवान जमीन के सम्पूर्ण दस्तावेज श्रीचरणों मे भेट कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर विष्णुप्रसाद धूत, महेश सोनी, बृजेश धूत, लक्ष्मीनारायण लठ्ठा, प्रमोद गट्टानी आदि उपस्थित थे।
मां की अंतिम इच्छानुसार पुत्रों ने गुरुचरण में अर्पित किए लाखों रुपए की कृषि भूमि के दस्तावेज
Posted by
–
Leave a Reply