बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। नवमी पर मंदिरों एवं पंडालों में हवन-पूजन के साथ भंडारे हुए। देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया गया। श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बेहरी में जगह-जगह देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। यहां सुबह हवन एवं शाम को गरबा की प्रस्तुति बालिकाओं ने दी। नवमी पर मां कात्यायनी देवी के मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर कन्या पूजन व कन्या भोज हुआ। सोमवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
Leave a Reply