देवास। समीपस्थ सिंगावदा में राजराजेश्वरी अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पर्यावरण व धर्मप्रेमी नागरिकों द्वारा शंभु पंच अग्नि अखाड़ा के महंत कृषणानंदजी के सानिध्य में छायादार व फलदार सहित अन्य प्रजाति के 51 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने घरों के सामने एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लिया।
महंत कृष्णानंदजी ने सभी को पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा, कि आज लोग जिस तेजी से हरेभरे पेड़ों को उजाड़ रहे हैं। इससे मानव जाति के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। पेड़ों को काटने के बजाय पेड़ों की सुरक्षा करना चाहिए, जिससे हम शुद्ध हवा में सांस ले सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ठा. मोहनसिंह चंदाना, ईश्वरलाल शर्मा, राजेश जाट, जगदीश भगतजी, बद्रीलाल सिंगावदा, कैलाश महाराज, भूपेंद्र रघुवंशी सहित समाजसेवी व धर्मप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply