उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार 13 जून से एक सप्ताह के लिए ग़ैर पंजीयन धारियों श्रद्धालुओं को भस्म आरती में अतिरिक्त लोगों को दर्शन प्रायोगिक रूप में प्रारंभ किया जावेगा। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में बताया कि स्थान की सीमा के चलते यथा आधिक्य दर्शनार्थियों को भस्म आरती अनुमति प्रदान की जाती है फिर भी काफी श्रद्धालु शेष रह जाते हैं. इस विषय पर गंभीर विमर्श व व्यावहारिक पक्षों को ध्यान में रख मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इसे प्रायोगिक तौर पर प्रारंभ कर शीघ्र समग्र विचार पश्चात आगे की रूपरेखा तय किये जाने के निर्देश दिए।
प्रशासक ने बताया कि पंजीकृत दर्शनार्थीगण के प्रवेश पश्चात सुबह 4.30 बजे से आरती दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु गेट न.04 से प्रवेश कर, विश्राम धाम, मार्बल गलियारा होते हुए, कर्तिकेय मंडप से भगवानश्री के दर्शन करते हुए निर्गम की और प्रस्थान कर मंदिर से बाहर जावेंगे। कही भी रुकने की पात्रता नही होगी।यह व्यवस्था अनुमति प्राप्त श्रद्धालुओं से अलग होगी
सोमवार से प्रारम्भ होंगे भस्म आरती में ग़ैर पंजीयन धारी श्रध्दालुओ को अतिरिक्त दर्शन
Posted by
–
Leave a Reply