नेमावर (संतोष शर्मा)। मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास बैंक नेमावर के शाखा प्रबंधक एसएस भूसारे अपने श्रेष्ठ 38 वर्षों के सेवाकाल काे पूर्ण कर गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए। उनका नेमावर में दो वर्ष का कार्यकाल रहा। इस दौरान अपने सहयोगात्मक व कुशल व्यवहार से बैंक ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बने रहे। नागरिकों ने उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी।
कार्यक्रम में श्री भूसारे का नागरिक अभिनंदन कर मां नर्मदा का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर नगर के प्रीतमसिंह तोमर, प्रमोद शर्मा, राजा ताम्रकार, विक्रमसिंह दरबार, कोमल दरबार, राज यादव सहित नवागत शाखा प्रबंधक मनीषा बालानी, सचिन गौर कैशियर, धर्मेंद्र राठौर आदि उपस्थित थे। श्री भूसारे ने भावविभोर होते हुए अपने सेवाकाल में कहीं त्रुटि होने, जाने-अनजाने में किसी के साथ अनुचित व्यवहार के लिए सभी से क्षमा मांगी व सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही।
0 1 minute read





