– यात्रा में बड़-चढ़कर भाग ले रहे हैं नागरिक
– यात्रा में संकीर्तन, सत्संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक, स्वागत और संवाद कार्यक्रम हुए आयोजित
देवास। जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्त तक ‘’स्नेह यात्रा” निकाली जा रही है। ‘’स्नेह यात्रा” सातवें दिन 22 अगस्त को स्वामी माधवानंद महाराज के नेतृत्व में विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम नान्देल से प्रारंभ हुई।
स्नेह यात्रा विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम नान्देल, कनेरिया, जिरवाय, पांडि, संवरसी, जमोड़ी, सेडू, जमुनिया, लसूड़िया कुल्मी, कमलपुरखेड़ा पहुंची।
‘’स्नेह यात्रा” में सामाजिक समरसता का प्रयास, जातिगत व्यवस्था को समाप्त कर सामाजिक जीवन में एकात्म भाव का प्रतिपादन करने के लिए साधु-संतों के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्मक और सार्थक वातावरण निर्माण करने, समाज के समस्त वर्गों को भेदभाव से ऊपर उठकर परिवार भाव के रूप में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वामी माधवानंद महाराज के नेतृत्व में ‘’स्नेह यात्रा” का भव्य स्वागत नान्देल में किया गया। स्वामी माधवानंद महाराज द्वारा अपने प्रवचन में सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं असमान व्यवहार के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग समाज की मुख्यधारा से अलग होता दिखाई दे रहा है, इन्हीं लोगों से स्नेह मिलन एवं संवाद के लिए संकल्प लिया गया है। भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण द्वारा सामाजिक समरसता का आदर्श हमारे सामने रखा। महर्षि दयानंद सरस्वती, संत शिरोमणि रविदास, मदनमोहन मालवीय, बाबा साहब अम्बेडकर सहित सामाजिक समरसता का कार्य किया गया है। समाज के जोड़ने का कार्य किया जाए तोड़ने का नहीं। सभी समाज एक सूत्र में रहे। स्वामीजी द्वारा भजन गाकर ग्रामवासियों को जागृत किया गया। स्थानीय संत महंत प्रकाश पुरी महाराज इस यात्रा में साथ में उपस्थित रहे।
‘’स्नेह यात्रा’’ में गायत्री शक्तिपीठ परिवार, मध्यप्रदेश योग आयोग के शर्माजी, रामचंद्र मिशन के चेतनजी, टोंकखुर्द ब्लॉक की सभी नवांकुर संस्थाए, प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी अंतर्गत मेन्टर्स एवं छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता की सहभागिता रही।
Leave a Reply