प्रशासनिक

जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है स्‍वतंत्रता दिवस

– पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली
देवास। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।


पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ठाकुर ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय उनके साथ थे।

परेड निरीक्षण उपरांत मुख्‍य अतिथि मंत्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर रणजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।

परेड उपरांत मुख्‍य अतिथि मंत्री सुश्री ठाकुर ने परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत रंग-बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।
जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला भैरूलाल अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्‍यक्ष राजेश यादव, राजीव खण्‍डेलवाल, मनीष सोलंकी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, न्‍यायाधीशगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, देवास एसडीएम टी प्रतीक राव, संयुक्‍त कलेक्‍टर बिहारी सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर रजनीश कसेरा, ट्राफिक डीएसपी एचएन बाथम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।
शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ देवास को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ देवास को प्रथम, जिला होमगार्ड को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल देवास को तृतीय पुरस्कार मिला।
शस्‍त्र रहित परेड में केपी कॉलेज देवास को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
शस्‍त्र रहित परेड में केपी कॉलेज देवास को प्रथम, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक को द्वितीय, उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास को तृतीय पुरस्कार मिला।


सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में प्रेस्टिज कॉलेज देवास प्रथम-
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में प्रेस्टिज कॉलेज देवास को प्रथम, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय क्षिप्रा द्वितीय तथा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास को तृतीय पुरस्‍कृत मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित-
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, प्रतिभावान खिलाडियों और सामाजिक संस्‍थाओं को पुरस्कृत कर सम्‍मानित किया गया। स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले में विकासखंड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बड़-चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button