प्रशासनिक

विधायक गायत्री राजे पवार ने निर्माणाधीन मैटरनिटी विंग का किया निरीक्षण

– जिला चिकित्सालय में बन रहा है 100 बेड का मैटरनिटी विंग

देवास। विधायक गायत्री राजे पवार ने जिला चिकित्सालय में बन रहे 100 बेड निर्माणधीन मेटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। विधायक श्रीमती पवार को निर्माण एजेंसी के अधिकारियों और सुपवाइजर ने निमार्ण कार्य के संबंध में जानकारी दी। विधायक श्रीमती पवार ने निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर कर कार्य की गति बढ़ाने और शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे जिले के गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया, कि जिला चिकित्सालय देवास सहित जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का निरंतर कायाकल्प किया जा रहा है। शासन स्तर से जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, अत्याधुनिक उपकरण सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाकर आम नागरिकों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, सीएमएचओ डॉ विष्णुलता उईके, सिविल सर्जन डॉ. एमपी शर्मा, आरएमओ डॉ. अजय पटेल, निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button