• Sun. Jul 13th, 2025

    बारिश के दिनों में पोल, ट्रांसफार्मर से दूर रहने की अपील

    ByNews Desk

    Jul 20, 2023
    Share

    इंदौर। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों से बारिश के दिनों में पोल, तार, ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा, कि कई बार तेज हवा-आंधी, तेज वर्षा के साथ ही लाइनों के पास से पेड़, होर्डिंग्स आदि गिरने की वजह से तार टूट सकते हैं। करंट लिकेज की वजह से भी नीचे करंट उतर जाता है, ऐसे में पोल, ट्रांसफार्मर, तार से पर्याप्त दूरी बनाए रखने पर हादसे से बचा जा सकता है। यदि बिजली लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर के पास कोई पेड़ या शाखा गिरी हो तो शाखा, पेड़ को भी हाथ न लगाएं। उपभोक्ता या आम नागरिकों द्वारा करंट, फाल्ट या बिजली संसाधनों को लेकर कोई भी आकस्मिक सूचना टोल फ्री नंबर 1912 या अपने क्षेत्र के बिजली अधिकारी को दी जा सकती है। प्रत्येक बिल पर भी संबंधित जोन, वितरण क्षेत्र के नंबर के साथ ही प्रभारी इंजीनियर के नंबर दर्ज होते हैं। बिजली वितरण कंपनी ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से भी बारिश के दौरान कार्य करते समय सुरक्षा मापदंडों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *