Government school सुविधाएं बढ़ी तो सरकारी स्कूलों में एडमिशन के रूप में आए सकारात्मक परिणाम

Posted by

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी और शिक्षा की गुणवत्ता में कमजोरी ने अब अभिभावकों का मोह प्राइवेट स्कूलों से भंग कर दिया है। इस बार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में एडमिशन अधिक हुए हैं। यहां जो प्राइवेट स्कूल हैं, वे पर्याप्त प्रचार-प्रसार के बावजूद अभिभावकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन सुविधाएं भी बढ़ा रहा है। इसका प्रभाव विशेष तौर पर एडमिशन के रूप में देखने को मिल रहा है।
क्षेत्र में 18 प्राथमिक शासकीय स्कूल हैं। इनमें इस बार 316 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है। यहां जो प्राइवेट स्कूल हैं, उनमें नए एडमिशन की संख्या कम है। सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए शिक्षक डोर-टू-डोर संपर्क भी कर रहे हैं और इसका असर देखने को मिल रहा है। शिक्षकों का कहना है, कि यह विभागीय अधिकारियों व कलेक्टर ऋषव गुप्ता की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। कलेक्टर ने दानदाताओं से सरकारी स्कूलों में सुविधा बढ़ाने के लिए अपील भी की है। उनकी अपील पर 12 स्कूलों में दानदाताओं ने टीवी डोनेट की। अन्य सुविधाओं पर भी स्कूलों में ध्यान दिया जा रहा है।
संकुल प्रभारी वासुदेव जोशी ने बताया पूरे संकुल में इस बार नवप्रवेशी बच्चों की संख्या सम्मानजनक है। हर वर्ष प्राइवेट स्कूल एडमिशन में आगे रहते थे, लेकिन इस बार हमारे यहां अधिक एडमिशन हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *