नगर निगम
निर्धारित स्थान पर लगवाया पशु हाट

देवास। उज्जैन-भोपाल बायपास रोड पर गत शुक्रवार को पशु हाट लगा लेने पर आवागमन में हो रही असुविधा के कारण साथ ही कोई दुर्घटना ना हो इसी उद्देश्य को लेकर निर्धारित स्थान पर आज पशु हाट लगवाया गया। पशु विक्रेताओं द्वारा पुनः उज्जैन बाईपास पर हाईवे रोड पर ही अपने पशु विक्रय हेतु खड़े कर दिए गए थे, जिन्हें निर्धारित स्थान पर जिला एवं निगम प्रशासन के द्वारा लगवाया गया तथा हाईवे रोड को क्लियर करवाया गया।



