आपका शहर

अब तौलकांटों में गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी

  • नापतौल विभाग ने शुरू किया तौलकांटों पर सीलिंग का कार्य

देवास। कृषि उपज मंडी में अब तौलकांटों पर नापतौल विभाग इस तरह से सील लगा रहा है कि अनाज तौलने के दौरान गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे। पहले इन तौलकांटों पर सामान्य तरीके से सील लगाई जाती थी, जिसे निकालकर गड़बड़ी की जा सकती थी। इसे लेकर पिछले दिनों भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से शिकायत की थी। कलेक्टर ने देवास जिले की सभी मंडियों में तौलकांटों पर नियमानुसार सील लगाने के निर्देश नापतौल विभाग को दिए थे।

बुधवार को नापतौल निरीक्षक श्याम दुबे, कृषि विभाग के सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े एवं मंडी के संयुक्त जांच दल ने कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक एक और दो में अनाज व्यापारियों के तौलकांटे व धर्मकांटे का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर तौलकांटों पर बाहर से सीलिंग की कार्रवाई की, जिससे भविष्य में उनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़/त्रुटि की संभावना नहीं रह सकेगी। नापतौल निरीक्षक श्री दुबे ने बताया कि देवास के साथ ही सीलिंग का कार्य जिले की समस्त मंडियों/उपमंडियों में किया जा रहा है। तौलकांटों पर बाहर से सीलिंग का कार्य 30 जून तक समस्त व्यापारी अनिवार्य रूप से करवा लें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच व सीलिंग के दौरान प्रांगण क्रमांक दाे के प्रभारी महेंद्र मंडोरिया उपस्थित थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनकच्छ की कृषि उपज मंडी में रिमोट से तौलकांटा सेट कर अनाज तौलने में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। मामले में भारतीय किसान संघ ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग के साथ ही तौलकांटों पर बाहर से सील लगाने की मांग की थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button