योग-व्यायाम पीड़ाओं से छुटकारा दिलाकर सुख और आनंद की ओर ले जाता है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

Posted by

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिले की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय योग व्यायाम (ध्यान) शिविर का आयोजन किया। इसमें रितु सांवनेर ने सेंटर से जुड़े भाई-बहनों सहित गणमान्य नागरिकों को योग कराया।

ब्रह्माकमारी प्रेमलता दीदी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिंदगी को सार्थक बनाने के लिए जो योग की भूमिका है, वह अकल्पनीय है। योग दृश्य से अदृश्य तक की यात्रा कराता है। वह ज्ञात से अज्ञात तक ले जाता है। योग व व्यायाम स्थूल जगत में भी उतना ही कारगर है। शरीर के लिए भी, मन के लिए भी और चेतना को जानने के लिए भी, चाहे वह शरीर के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ही सही। शारीरिक कष्टों व मानसिक कष्टों से निजात दिलाने में योग व व्यायाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दुखों और पीड़ाओं से छुटकारा दिलाकर सुख और आनंद की तरफ ले जाता है। लोग अब तेजी से योग व्यायाम व ध्यान की तरफ रुख करने लगे हैं। आरती रघुवंशी, रुचि राजपूत, सावित्री भार्गव, अनीता रेणु शर्मा, सुशीला देवरे, संध्या गोयल, विनीता कोठारी, रंजना तिवारी, शारदा काले, हेमा बहन, अपुलश्री बहन, मनीष भाई, एकता बहन विवेक भाई, रमा बहन, रवींद्र भाई, बंशीलाल राठौड़ ने योग शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *