खेत-खलियान

लैंड पुलिंग योजना: एमपीआईडीसी के अधिकारी से किसान करेंगे चर्चा

बैठक आयोजित कर टीएनसी डायवर्शन नहीं होने पर भी जताई नाराजगी
देवास। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देवास जिले के 32 गांवों से लैंड पुलिंग योजना को निरस्त करने की घोषणा की थी। इस घोषणा का प्रभावित गांवों के किसानों ने स्वागत किया था, लेकिन अभी तक लैंड पुलिंग स्कीम निरस्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। ऐसे में टीएनसी डायर्वशन भी नहीं हो रहा है। इससे किसानों में नाराजगी है। मंगलवार को शिप्रा में जितेंद्र पटेल की दुकान पर किसानों की बैठक आयोजित की गई।
भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री शेखर पटेल ने कहा, कि मुख्यमंत्री ने लैंड पुलिंग योजना निरस्त कर दी, लेकिन अभी तक इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुए हैं। टीएनसी डायवर्शन नहीं हो रहा है। अभी भी सर्चिंग करते हैं तो इन सभी गांवों की जमीन लैंड पुलिंग योजना में नजर आ रही है। किसान अपने खेती के उपयोग के लिए स्वयं की जमीन पर वेयर हाउस भी नहीं बना सकता। टीएनसी डायवर्शन तत्काल शुरू करना चाहिए। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही इंदौर में एमपीआईडीसी के अधिकारी से मुलाकात करेंगे। उनसे जानकारी ली जाएगी कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अभी तक टीएनसी डायवर्शन के आदेश क्यों जारी नहीं किए गए। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो एमपीआईडीसी के दफ्तर का घेराव करेंगे। इधर मामले में विधायक से मुलाकात की बात भी कही गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरलाल पटेल सर, जितेंद्र पटेल, राजमल चौधरी, केदार चौधरी, ग्राम समिति अध्यक्ष ईश्वरलालजी सहित छह गांवों के किसान उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button